IPL 2021: Delhi Capitals on Saturday departed for UAE for remaining leg of IPL 2021| वनइंडिया हिंदी

2021-08-21 83

Delhi Capitals on Saturday departed for UAE to play the remaining leg of the 14th edition of the Indian Premier League (IPL). Delhi Capitals posted a video on Instagram. Earlier, ANI had reported that the Delhi-based franchise will leave the national capital on Saturday. Star batsman Shreyas Iyer is already in the UAE with the fitness coach and the rest of the squad will join the Delhi Capitals set-up following the conclusion of their international commitments.

घझआईपीएल 2021 के बचे 31 मैचों मैचों का आयोजन यूएई में होगा, जिसको लेकर अब टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस समेत कई टीमें यूएई पहुंच भी चुकी है और अपनी- अपनी तैयारियों में भी लग गई है, अब इस सीजन शानदार खेल दिखाने वाली दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र के बचे हुए मैच के लिए शनिवार को यूएई रवाना हो गई, दिल्ली कैपिटल्स टीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी, फ्रेंचाइजी ने लिखा, 'फिर से उड़ चला 2.0, हम संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले ही यूएई पहुंच गई हैं।

#IPL2021 #DelhiCapitals #UAE